कानपुर(अमर स्तम्भ):-डाँसपुर स्टूडियो के निदेशक अंशु गौड़ व वंदना ने आज कानपुर प्रेसक्लब में वार्ता वा, र्ता में बताया कि संस्था 8 मार्च से लेकर 7 जून तक नेक्स्ट लेवल चैंपियन शिप प्रतियोगिता दिल्ली से शुरू होगी। 35 शहरों में होने वाली प्रतियोगिता 22 मार्च दिन रविवार को द लॉलीपॉप के0दी0एम0ए0 मालिक पुरम स्कूल में आयोजित होगी, इस संस्था का संचालन पिछले वर्ष से हो रहा है। डाँसपुर स्टूडियो गरीब बच्चों को 3 महीने मुफ्त शिक्षा दे कर आगे बढ़ सकें। संस्था 30 उन बच्चों का चुनाव करेगी जिनमें योग्यता तो है परंतु पैसा नहीं होने से उन्हें मंच नहीं मिल पाता, अगर ये 30 बच्चे 3 माह में अच्छी प्रगति कर लेते हैं तो इन बच्चों को संस्था एक साल की मुफ्त शिक्षा दे कर ऊंचा मंच प्रदान कराएगी। डी0आई0डी0 और डांस+ जैसे मंच प्रदान किया जायेगा। वार्ता में आकाश शर्मा, जीतू सिंह, आयुष शर्मा, मिनी शाह आदि मौजूद रहे।
आज कानपुर प्रेसक्लब में वार्ता