■ पुलिस कर्मियों ने जिलाधिकारी अभिषेक सिंह मीणा,पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति व अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित व पत्रकारों को सराबोर किया
औरैया(अमर स्तम्भ) : जनपद में धूमधाम से शांतिपूर्ण तरीक़े से होली का त्यौहार मनाया गया,इस मौके पर पुलिस लाइन में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस व प्रशासनिक कर्मियों ने डीजे की धुन पर यादगार धमाल मचाकर होली का त्यौहार मनाया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुलिस लाइन औरैया में आयोजित होली मिलन समारोह में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह,पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति व अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित,अपर जिलाधिकारी,आरआई पुलिस व समस्त क्षेत्राधिकारियों की उपस्थिति में जनपद भर के सभी थानों व पुलिस लाइन से आये सभी पुलिस कर्मियों ने सभी साथियों व पत्रकारों को जमकर रंग,गुलाल,अबीर लगाया, इस मौके पर डीजे की धुन पर कमाल व धमाल करते हुए महिला पुलिस कर्मियों ने पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति व पुरुष कर्मियों ने अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश को हाथों-हाथ उठाकर जमकर नृत्य किया,जब इतने से पुलिसकर्मियों का जी नहीं भरा तो होली के हुड़दंग में मदमस्त पुलिस कर्मियों ने पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक व बिधूना सीओ मुकेश प्रताप सिंह को रंग के कुंड में डुबोकर सराबोर कर दिया,इस मौके पर होली के रंग में चंग पुलिस कर्मियों ने डीजे व खंजड़ी की धुन पर जम कर होली व छुट्टी न मिल पाने के कारण घर न जा पाने के गम में विरह गीत गाये,इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने भी होली, विरह गीत गायन व धमाल में सहकर्मियों का जमकर साथ दिया,होली धमाल में कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी तालियां बजाकर थिरके उन्हें देखकर जनपद के औरैया कोतवाल आलोक पांडेय,बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव,दिबियापुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला, सहायल थानाध्यक्ष पप्पू सिंह,एरवा कटरा थानाध्यक्ष विष्णु गौतम आदि ने भी नृत्य व गायन में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया,इस दौरान मचे धमाल में खोकर पुलिस कर्मी छुट्टी पर घर न जा पाने का गम भूल गए,इस मौके पर पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी,अपर जिलाधिकारी व जनपद के विभिन्न स्थानों से आये पत्रकारों ने एक दूसरे को रंग,गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
औरैया में पुलिस व प्रशासन कर्मियों ने डीजे की धुन पर धमाल मचाकर मनाई होली